Add To collaction

तुम बिन जी न पायेंगे




तुम बिन जी न पायेंगे :
-------------------------+------------
दिल ये कहता है ज़ानम,तुम बिन जी ने पायेंगे,
एक पल ऐंसा आयेगा,हम तड़प तड़प मर जायेंगे।

बेहिसाब मुहब्बत है तुमसे,कैंसे भी आज़मालो तुम,
ज़मीं से क्या फ़लक से भी हम तुमको ही पुकारेंगे।

दुश्मन मोहब्बत के,जो बन के बैठे रहते हैं,
मोहब्बत से उनको भी , मोहब्बत हम सिखा देंगे।

साथ तेरा 'गर मिल जाये,हम नाम अमर कर जायेंगे,
दिल ये कहता है ज़ानम,हम तुम बिन जी ने पायेंगे।

उलझी ज़िन्दगानी को हमें सुलझाना नहीं आता,
तेरे बिन मेरे मोहसिन,हमें ज़ीना नहीं आता।

अपनो के लिये इन्सान खुद को भूल जाता है,
हसरतें ख़ाक़ हो जातीं,ख़ुशी से जी न पाता है।

पल पल ख़्यालों मे आयेंगे,तुझको भी रुला देंगे,
दिल ये कहता है ज़ानम,तुम बिन जी ने पायेंगे।

जो हसरत हो जुदाई की तो बेशक दूर हो जाना,
मग़र अय मीत,मेरी मौत को आवाज़ दे देना।

दे सको अगर अय मीत,लफ़्ज़ दो अपनी शिकायत को,
तुम्हारे शिकवे -शिकायत की तलाफ़ी हम अय मीत कर देंगे।

वीरान -ए-ज़िन्दग़ी का मेरी, अहसास किसको होता है,
तेरी ख़ुशियों की ख़ातिर,फ़ना हम खुद को कर देंगे।

दिल ये कहता है ज़ानम, तुम बिन जी ने पायेंगे,
एक पल ऐंसा आयेगा हम तड़प तड़प मर जायेंगे।

आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़




   27
4 Comments

सुन्दर सृजन

Reply

Shnaya

12-Dec-2023 10:48 PM

Nice

Reply

Gunjan Kamal

08-Dec-2023 07:56 PM

👌👏

Reply